कानपुर:आईआईटी कानपुर(IIT Kanpur) में दो दिनों पहले एयरस्ट्रिप के पास एक तेंदुए की चहलकदमी वहां के सुरक्षाकर्मी ने देखी थी. इसके बाद वन विभाग के अफसर व कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया था, कि वहां तेंदुआ आया था. हालांकि, वहीं तेंदुआ गुरुवार देर रात एक बार फिर आईआईटी कैंपस के अंदर पहुंच गया और आराम से घूमता-टहलता नजर आया.
कानपुर IIT कैंपस में तेंदुआ Back, केंद्रीय विद्यालय में की गई छुट्टी - कानपुर आइआइटी में दिखा तेंदु्आ
कानपुर आईआईटी कैंपस में एक बार फिर तेंदुआ दिखाई दिया है. तेंदुआ दिखाई देने के बाद केंद्रीय विद्यालय की छुट्टी कर दी गई. पूरे कैंपस में दहशत का माहौल है.
सीसीटीवी में कैद तेंदुआ
वन विभाग की ओर से लगाए गए कैमरों में उसकी चहलकदमी कैद हो गई. इसके बाद आनन-फानन में शुक्रवार को परिसर के केंद्रीय विद्यालय में बच्चों की छुट्टी कर दी गई. इसके साथ पूरे कैंपस में दहशत का माहौल है. आईआईटी के सुरक्षा अधिकारी जे.रामकुमार ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल लगाया गया है. इसके अलावा कैंपस में अलर्ट जारी कर दिया गया है. जहां तेंदुआ दिखा है, उस पूरे रास्ते को सील कर दिया गया है.
यह भी पढे़ं: कानपुर में गाय ने खाया बम, उड़ गए जबड़े के चीथड़े