कानपुर: आईआईटी कानपुर कैंपस में तेंदुए की आहट से दहशत का माहौल है. सुबह करीब साढ़े तीन बजे जीटी रोड के समीप एयर स्ट्रिप के पास सुरक्षाकर्मी ने तेंदुए को चहलकदमी करते देखा और फिर वह जंगल की ओर चला गया. इसके बाद जब वन विभाग के अफसरों को इसकी सूचना दी गई तो आनन-फानन ही कई अफसर व कर्मियों ने घंटों तेंदुए को तलाशा लेकिन वह नहीं मिला.
क्षेत्रीय वन अधिकारी लल्लू सिंह ने बताया कि कर्मियों ने तेंदुए के पंजों के निशान भी ढूंढे, लेकिन वह नहीं मिले. जिस जगह सुरक्षाकर्मी ने तेंदुए के चलने की जानकारी दी वहां किसी दूसरे वन्यजीव के पदचिन्ह थे. हालांकि आइआइटी के प्रशासनिक अफसरों ने पूरे कैंपस में अलर्ट जारी कर दिया है. आईआईटी कानपुर कैंपस के चारों ओर ज्यादातर जो क्षेत्र है, वह जंगल जैसा है. तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर बिठूर और गंगा की तराई वाला क्षेत्र है.