उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईआईटी कानपुर कैंपस में तेंदुए की आहट, वन कर्मी बोले-नहीं मिले पंजों के निशान - आईआईटी कानपुर में तेंदुआ

आईआईटी कानपुर कैंपस में तेंदुए की आहट से हड़कंप मचा हुआ है. सुरक्षाकर्मी का दावा है कि सुबह साढ़े तीन बजे एयर स्ट्रिप के पास चहलकदमी करते हुए तेंदुए को देखा गया था. इसके बाद वह जंगल में चला गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 26, 2022, 10:31 PM IST

कानपुर: आईआईटी कानपुर कैंपस में तेंदुए की आहट से दहशत का माहौल है. सुबह करीब साढ़े तीन बजे जीटी रोड के समीप एयर स्ट्रिप के पास सुरक्षाकर्मी ने तेंदुए को चहलकदमी करते देखा और फिर वह जंगल की ओर चला गया. इसके बाद जब वन विभाग के अफसरों को इसकी सूचना दी गई तो आनन-फानन ही कई अफसर व कर्मियों ने घंटों तेंदुए को तलाशा लेकिन वह नहीं मिला.

क्षेत्रीय वन अधिकारी लल्लू सिंह ने बताया कि कर्मियों ने तेंदुए के पंजों के निशान भी ढूंढे, लेकिन वह नहीं मिले. जिस जगह सुरक्षाकर्मी ने तेंदुए के चलने की जानकारी दी वहां किसी दूसरे वन्यजीव के पदचिन्ह थे. हालांकि आइआइटी के प्रशासनिक अफसरों ने पूरे कैंपस में अलर्ट जारी कर दिया है. आईआईटी कानपुर कैंपस के चारों ओर ज्यादातर जो क्षेत्र है, वह जंगल जैसा है. तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर बिठूर और गंगा की तराई वाला क्षेत्र है.

ऐसे में वन विभाग के अफसर यह कयास लगा रहे हैं कि तेंदुआ उस ओर ही चला गया होगा. हालांकि गनीमत यह है कि अभी दीपावली की छुट्टी के चलते अधिकतर छात्र अपने घर गए हुए हैं. ऐसे में कैंपस के हास्टल खाली हैं लेकिन, सुरक्षा के नजरिए से लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ेंःआईईटी का छात्र यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैकाथॉन 2022 में चयनित, 36 घंटे में साॅल्व करेंगे 26 देशों की समस्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details