कानपुर: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश भर में फैला हुआ है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन लगाया हुआ है, लेकिन संक्रमण दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. कई लोग लॉकडाउन के समय लोगों को घरों में रहने के लिए और कोरोना से बचाव के सुझाव देकर जागरूकता फैला रहे हैं.
कोई पोस्टर के माध्यम से तो कोई पेंटिंग के माध्यम से जागरुकता फैला रहा है. वहीं जिला प्रशासन ने भी अब कोरोना से बचाव के प्रचार के लिए तीन एलईडी वैन लगाई है जो कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करेंगी.