उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीस हजारी के बाद एफआईआर को लेकर कानपुर में वकीलों ने किया बवाल - नौबस्ता थाना

उत्तर प्रदेश के कानपुर में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प का मामला थमने का नाम ही ले रहा है. रविवार को बार और लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसएसपी ऑफिस का घेरवा किया. इसके बाद से कार्यलय पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. वहीं दिल्ली में पुलिसकर्मियों की अधिवक्ताओं पर की गई बर्बरता के विरोध में भी पथराव किया.

कानपुर में वकीलों ने किया हंगामा.

By

Published : Nov 10, 2019, 10:24 AM IST

कानपुरःजिले में वकीलों और पुलिस के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. नौबस्ता के केशव नगर स्थित कानपुर किचन रेस्टोरेंट में बार और लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मारपीट के विरोध में वकीलों ने एसएसपी ऑफिस का घेरवा कर पथराव किया. मामला बढ़ता देख कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई.

वकीलों ने किया प्रदर्शन.

वकीलों ने की तोड़फोड़
कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामजी श्रीवास्तव, महामंत्री कपिल दीप सचान समेत चार लोग शनिवार रात कानपुर किचन कार्नर रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर रेस्टोरेंट कर्मचारियों से उनका विवाद हो गया. सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से वकीलों की मारपीट हो गई. इसके बाद सैकड़ों वकीलों ने तांडव मचाकर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर बवाल किया.

रविवार को पुलिस ने दोनों पक्षों पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की. सिपाही और रेस्टोरेंट के मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने 150 अज्ञात वकीलों पर मुकदमा दर्ज किया. वहीं वकील की तहरीर पर पुलिसकर्मियों और रेस्टोरेंट के मालिक पिता-पुत्र और कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराया.

पढ़ें- कानपुरः पुलिस ने आठ प्रेमी जोड़े सहित होटल संचालक को हिरासत में लिया

मामले में रविवार को नौबस्ता थाने में तैनात सिपाही राजेश कुमार और रेस्टोरेंट के मैनेजर जितेंद्र पासवान की तहरीर 150 अज्ञात वकीलों के खिलाफ बलवा, मारपीट, तोड़फोड़, लूट, जान से मारने की धमकी, सरकारी काम में बाधा, सरकारी कर्मचारी से मारपीट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई. उधर गोविंदनगर निवासी अधिवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने अज्ञात दरोगा, दो सिपाही समेत रेस्टोरेंट मालिक पिता-पुत्र और कर्मचारियों पर बलवा, लूट, मारपीट आदि संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया.

मामले में दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच टीम ने जांच शुरू कर दी है. रेस्टोरेंट और उसके बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज जुटाए जा रहे हैं. साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रद्युम्न सिंह, एसपी देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details