कानपुरः जिले में बार एसोसिएशन के चुनाव में खूनी संघर्ष देखने को मिला. जहां मतदान रद्द करने के बाद अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. वहीं किसी ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे एक अधिवक्ता को गोली लग गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
कानपुर बार एसोसिएशन के लिए आज सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ. मतदान बीच में कई बार प्रभावित हुआ. अधिवक्ताओं ने कई बार फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर मतदान को रोका. लेकिन इसके बाद फिर मतदान थोड़ी देर बाद चालू हुआ. एड्रेस कमेटी की देखरेख में सुबह से मतदान चल रहा था. वहीं दोपहर में एक बार वकीलों में झड़प हो गई. जिसमें कुछ वकीलों ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया. जिसके बाद वोटिंग कुछ देर के लिए बंद कर दी गई. दोबारा 15 मिनट के बाद वोटिंग शुरू हुई.