कानपुर:भगवान शिव पर आपत्ति जनक टिप्पणी के खिलाफ अधिवक्ताओं में रोष है. इसके चलते वह जूही थाने में पहुंचे और मौलाना जरजिस अंसारी के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि मौलाना जरजिस अंसारी ने भगवान शिव और पार्वती माता के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, जिससे तमाम हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है.
जानकारी के मुताबिक कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले अधिवक्ता अनिरुद्ध जायसवाल ने जूही थाने में तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने एक यूट्यूब चैनल और इसके मालिक मौलाना जरजिस के विरोध में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि मौलाना जरजिस ने हिंदू धर्म के भगवान भोलेनाथ के बारे में गलत बातें की है, जो कि गलत है. इसलिए वह चाहते हैं कि मौलाना के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.