उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय पक्षी को दी गई अंतिम विदाई

कानपुर में एक मोर को तिरंगे में लपेटकर उसका अंतिम संस्कार किया गया. कोहना थाना क्षेत्र के गंगा बैराज पर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई. जिसके बाद उसका सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

मोर को दी गई विदाई
मोर को दी गई विदाई

By

Published : Mar 20, 2021, 10:46 PM IST

कानपुर: शनिवार को ऑद्योगिक नगरी कानपुर में पुलिस ने एक मोर का अंतिम संस्कार करने से पहले उसको तिरंगे में लपेटा. इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय पक्षी को सैल्यूट किया.

सम्मान के साथ मोर का अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें:जाम ने ली गर्भवती की जान

मोर को तिरंगे में लपेटा

कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र के गंगा बैराज पर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई. गंगा बैराज पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अपने बड़े अफसरों को इसकी जानकारी दी. राष्ट्रीय पक्षी के मौत की सूचना मिलने पर कर्नलगंज थाने के डिप्टी एसपी त्रिपुरारी पांडेय मौके पर पहुंचे. उन्होंने अपने मातहतों से तिरंगा मंगवाया और पूरे सम्मान के साथ मोर को उसमें लपेटकर चौराहे पर बने चबूतरे पर रख दिया. इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों ने मोर पर पुष्प चढ़ाकर श्रदा सुमन अर्पित कर सम्मान में सैल्यूट किया.

पुलिस का कार्य सराहनीय

कानपुर पुलिस का यह कार्य काफी सराहनीय है, लेकिन यह मामला वन्यजीव संरक्षण एक्ट 1972 के दायरे में आ सकता है. क्योंकि इस एक्ट के तहत जानवरों के शवों पर राज्य का अधिकार होता है और उनको जलाने या दफनाने का अधिकार स्टेट फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के पास होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details