कानपुर:छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (CSJMU) के प्रशासनिक अफसरों ने हजारों छात्रों के भविष्य की फिक्र करते हुए उन्हें अब डिग्री कालेजों में प्रवेश का आखिरी मौका दे दिया है. सभी छात्र-छात्राएं सीएसजेएमयू से संबद्ध महाविद्यालयों में आगामी 21 नवंबर तक प्रवेश ले सकेंगे. नवप्रवेशित छात्रों के अलावा वह सभी छात्र भी दाखिला ले सकते हैं जो तमाम कारणों से अभी तक अपना फार्म जमा नहीं कर पाए थे.
कानपुर यूनिवर्सिटी के डिग्री कालेजों में प्रवेश का अंतिम मौका, जानिए आवेदन की तिथि - Kanpur latest news
छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के प्रशासनिक अफसरों ने हजारों छात्रों को डिग्री कालेजों में प्रवेश के लिए अंतिम मौका दिया है. चलिए जानते हैं आवेदन की अंतिम तिथि के बारे में.
इस पूरे मामले पर सीएसजेएमयू के कुलसचिव (Registrar of CSJMU) डॉ.अनिल यादव ने बताया कि कई डिग्री कालेजों से यह सूचना आई थी कि सैकड़ों की संख्या में छात्र अपना प्रवेश फार्म जमा नहीं कर सके हैं. इस वजह से डिग्री कॉलेजों मे सीटें भी खाली रह गई थी. हालांकि, अब छात्र हित को देखते हुए 21 नवंबर तक प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है. 21 नवंबर के बाद किसी छात्र को किसी भी दशा में दाखिला नहीं दिया जाएगा.
वहीं, सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो.विनय पाठक के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में लखनऊ में एफआइआर (FIR) दर्ज की जा चुकी है. एसटीएफ के अफसर लगातार उनके खिलाफ जांच कर रहे हैं. गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि एसटीएफ के अफसर कैंपस में मंगलवार व बुधवार को आए थे. हालांकि जिम्मेदार अफसरों ने इस बात से पूरी तरह इंकार किया. कुलसचिव डॉ.अनिल यादव ने कहा, कि अगर एसटीएफ के अफसर पूछताछ करेंगे तो उनका पूरा सहयोग किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-कानपुर के इस अंग्रेजों के जमाने के अस्पताल को संवारने की हो रही तैयारी