कानपुरः यूपी के सबसे बड़े मेट्रो शहरों में से एक कानपुर में नशीली दवाओं का कारोबार फल-फूल रहा था. ये खुलासा तब हुआ जब क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ कार्रवाई की. इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गई हैं. जिले के सुजातगंज में नारकोटिक्स की दवाएं बेची जा रही थी. जिसमें 38 तरह की दवाएं बरामद हुईं. ड्रग विभाग ने सभी दवाएं सील कर दी हैं और मेडिकल स्टोर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
नशीले दवाएं युवाओं को नशे के लिए सिरप, टैबलेट और इंजेक्शन की सहायता से दी जा रही थीं. जिसकी जानकारी मिलने पर कानपुर के थाना रेलबाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नारकोटिक्स की दवाएं बरामद हुई हैं. ये दवाएं युवाओं को मेडिकल स्टोर द्वारा बगैर पर्चे के बेची जा रही थीं. क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के बाद ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने और अन्य विभागीय कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि थाना रेलबाजार के सुजातगंज में ओम मेडिकल स्टोर पर ये छापेमारी की गई. जिसमें बड़ी संख्या में नशीली दवाएं बरामद हुईं. इस मेडिकल स्टोर के मालिक श्यामनगर निवासी ईश्वर प्रसाद द्विवेदी का है. इसके बारे में कई दिनों से जानकारी मिल रही थी. यहां से नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं बगैर पर्चे के बेची जा रही हैं. क्राइम ब्रांच ने जब छापेमारी की कार्रवाई की तो शिकायत सही पाई गई. मेडिकल स्टोर में करीब 38 तरह की दवाएं बरामद की गई हैं.