उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांसरों ने लगाए ठुमके, भारी भीड़ के बीच पुलिसकर्मी भी आए नजर - कानपुर में डांसर

कानपुर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांसरों ने जमकर ठुमके लगाए. नगर निगम चुनावों को देखते हुए पूरे जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी मौके पर बड़ी तादाद में लोग मौजूद दिखे. वहीं, वीडियो में पुलिसकर्मी भी भीड़ में बैठे नजर आ रहे हैं.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांसरों ने लगाए ठुमके
सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांसरों ने लगाए ठुमके

By

Published : Apr 23, 2023, 2:21 PM IST

कानपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांसरों ने ठुमके लगाए

कानपुर: शहर में नगर निकाय चुनाव का माहौल है. जिला प्रशासन ने आचार संहिता के साथ ही धारा 144 लगा रखी है. लेकिन, नवाबगंज थाना क्षेत्र के बनियापुरवा में हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार बालाओं के ठुमके देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. डांसर का वीडियो जब वायरल हुआ तो पुलिस विभाग के होश उड़ गए. एक तरफ वायरल वीडियो में डांसर युवाओं के बीच डांस कर रही हैं, तो वहीं उस भीड़ में कई पुलिसकर्मी भी मौजूद नजर आ रहे हैं.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मो. अकमल खां ने एसएचओ नवाबगंज को इसकी जांच सौंप दी. उन्होंने कहा कि जब देवी पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति थी तो वहां डांसर कैसे पहुंची? आयोजक से इस संबंध में वार्ता की जाए और संतोषजनक जवाब न हो तो सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. एसीपी ने यह भी कहा कि पूरे मामले की जानकारी कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों को दे दी गई है. वहीं, मौजूद पुलिसकर्मियों ने डांसर को रोकने की हिमाकत भी नहीं की. इससे पुलिस के अफसरों की किरकिरी हो रही है.

एसीपी मो. अकमल खां ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाली भीड़ को देखते हुए कई पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के नजरिए से भेजा गया था. हालांकि, एक बड़ा सवाल यह भी है कि शहर में धारा-144 लागू है, फिर भी कार्यक्रम में अच्छी खासी भीड़ जुट गई. पुलिसकर्मियों ने कहा कि बनियापुरवा गंगा किनारे कटरी से सटा है. जहां कुछ दिनों पहले होली पर मामूली बात को लेकर बड़ा विवाद हुआ था. आशंका थी कि अगर कार्यक्रम के बीच में पुलिस ने टोकाटाकी की तो माहौल खराब हो सकता था. इसलिए पुलिसकर्मी शांत बैठे रहे. अब वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले की गंभीरता से जांच के आदेश जारी हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंःअलीगढ़ में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने की अफवाह, जांच में झूठा निकला आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details