कानपुर:छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर दो दिवसीय भाषा उत्सव का आयोजन बुधवार से होगा. पहले दिन बुधवार को उद्घाटन सत्र में “हिंदी और कृत्रिम मेधा” विषय पर शिक्षाविदों और विशेषज्ञों का व्याख्यान होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कवि पद्मश्री प्रो. अशोक चक्रधर उपस्थित रहेंगे. मंगलवार को यह जानकारी सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो.सुधीर अवस्थी ने दी.
प्रो.सुधीर अवस्थी ने बताया, कि हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग बढ़े इसके लिए निरंतर विश्वविद्यालय स्तर से प्रयास हो रहे हैं. 14 सितंबर को भी राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर विवि में भव्य आयोजन हुआ था. हिंदी के विद्वानों ने बेबाकी से अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा कि प्रो.अशोक चक्रधर के अलावा एआईसीटीई के मुख्य समन्वय अधिकारी डॉ.बुद्ध चंद्रशेखर, हिन्दी के कवि डॉ. ओम निश्चल, प्रो. अवनिजेश अवस्थी भी बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित होंगे.
इसे भी पढ़े-विश्व हिंदी दिवस: विश्व को हिंदी भाषा का ताज पहना रहा आगरा का केंद्रीय हिंदी संस्थान
प्रथम सत्र में “हिन्दी का विश्व और विश्व की हिन्दी” विषयक व्याख्यान के दौरान कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा, जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रो. महेंद्र पाल शर्मा, दिल्ली विश्वविद्यालय डॉ. सतेन्द्र पाल सिंह भी शामिल होंगे. वहीं, दूसरे सत्र में “भाषा, साहित्य, देवनागरी लिपि और संस्कृति के अंतःसंबंध” पर विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किये जाएंगे. इसमें प्रसिद्ध अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा, नागरी विकास परिषद (देवनागरी लिपि एवं भारतीय भाषाएं) के महासचिव डॉ.हरि सिंह पाल और महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश्वर मिश्र आदि के व्याख्यान होंगे.
विवि में महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू:भले ही मौसम में गलनभरी सर्दी हो या फिर बारिश का दौर. लेकिन, सीएसजेएमयू में भाषा उत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंगलवार देर शाम ही कई प्रोफेसर और हिंदी के विद्वान सीएसजेएमयू पहुंच गए. सभी ने विवि के प्रशासनिक अफसरों और प्रोफेसरों से विवि में हिंदी के उपयोग को लेकर वार्ता भी की और अपने सुझाव साझा किए.
यह भी पढ़े-हिन्दी भारत में संवाद के साथ ही वैश्विक भाषा भी हैः अर्चना सिंह