कानपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में पौधरोपण नहीं कर पाने से नाराज स्थानीय लोगों ने भू-माफिया के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें पार्क में क्षेत्रीय भू-माफिया द्वारा कब्जे के इरादे से मेन गेट पर ताला लगा दिया गया है. जिसके कारण कोई पार्क में आ-जा नहीं सकता है. आरोप है कि जब बच्चे खेलने के लिए बाउंड्री से कूद कर पार्क में जाते हैं तो भू-माफिया बच्चों से गाली-गलौज करते हैं. जिसके चलते बच्चे डर की वजह से पार्क के आस पास जाना बंद कर दिए हैं. जिसके खिलाफ नाराजगी जताते हुए लोगों ने भू-माफिया के विरोध में पार्क के गेट के सामने बैठकर नारेबाजी की.
प्राचीन शिव मंदिर के पास बनाया गया था पार्क
जिले के गोविंदनगर विधानसभा अंतर्गत वार्ड 67 बर्रा-6 स्थित हाइवे के किनारे बने प्राचीन शिव मंदिर के पास लगभग 4 साल पहले क्षेत्रीय लोगों के प्रयास से नगर निगम ने पार्क बनवाया था. जिसपर कुछ समय पहले क्षेत्र के रहने वाले भू-माफिया पंगु यादव के सहयोग से बर्रा-6 निवासी योगेंद्र यादव उर्फ छोटे यादव ने पार्क में कब्जा के उद्देश्य से मुख्य गेट पर अपना ताला लगा दिया. इसके बाद जब स्थानीय बच्चे पार्क में खेलने जाते हैं तो उन्हें रोका जाता है. साथ ही बच्चों से अभद्र भाषा में बात की जाती है. जिससे छेत्र के लोगों मे आक्रोश है.
भू-माफिया के खिलाफ नारेबाजी