कानपुर:जिले में दबंग भू-माफियाओं ने पुलिस की जमीन पर ही कब्जा कर लिया. पुलिस की शूटिंग रेंज के लिए आवंटित की गई जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर प्लाटिंग करा दी. मामला सामने आने के बाद आनन-फानन में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. साथ ही साथ पुलिस की मौजूदगी में जमीन खाली कराई गई. मामले में कोहना पुलिस ने आरोपी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान राम दास निषाद का बेटा है, जिसे पुलिस ने हाल ही में टॉप टेन अपराधी की लिस्ट में शामिल किया है.
कानपुर: पुलिस की शूटिंग रेंज पर दबंगों का कब्जा, FIR दर्ज कर खाली कराई जमीन - पुलिस शूटिंग रेंज की जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा
यूपी के कानपुर में भू-माफियाओं ने पुलिस की जमीन पर ही कब्जा कर लिया. जानकारी मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जमीन को खाली कराया. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.
जानें पूरा मामला
बता दें कि कानपुर में पुलिस शूटिंग रेंज के लिए कटरी में 2.458 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई थी. इससे पहले कि शूटिंग रेंज बन पाती जमीन पर भू-माफियाओं की नजर पड़ गई. कब्जे की बात सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में पांच भू-माफियाओं पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. इस मामले में कोहना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस आरोपियों के पॉलिटिकल कनेक्शन तलाश रही है.
गौरतलब है कि पुलिस की शूटिंग रेंज के लिए आवंटित जमीन पर पूर्व दबंग प्रधान रामदास निषाद ने अवैध प्लाटिंग कर डाली थी. खाता संख्या 196 की भूमि खसरा संख्या 499 में भू-अभिलेखों में पुलिस की शूटिंग रेंज के नाम से दर्ज है. फिर भी 2.4580 हेक्टेयर भूमि पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर डाला. जब पुलिस के आला अधिकारियों को इसका पता चला तो आनन-फानन में एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर कब्जा मुक्त कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. इस पर थाना कोहना प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने भू-माफिया राम सिंह निषाद और बेटे समेत 4 लोगों के खिलाफ 420 समेत अवैध कब्जे की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.