उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहीं रुक रहा चोरों का आतंक, सरिया की दुकान से लाखों की चोरी - कानपुर न्यूज

कानपुर जिले में एक फिर चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने सरिया की दुकान में रखे ढाई लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए. पीड़ित दुकान मालिक ने बताया कि उनकी दुकान में 2 महीने के अंतराल में यह दूसरी बार चोरी की घटना हुई है.

सरिया की दुकान से लाखों की चोरी.
सरिया की दुकान से लाखों की चोरी.

By

Published : Dec 17, 2020, 3:00 AM IST

कानपुरः महानगर में चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. चौबेपुर के मोहम्मदपुर गांव के पास चोरों ने इस बार सरिया की दुकान को अपना निशाना बनाया है. सरिया की दुकान से चोरों ने लाखों की नगदी गायब कर दी. इतना ही नहीं दुकान में लगे कैमरे और डीवीआर भी चोर लेकर भाग गए.

एनआरआई सिटी निवासी नितिन अग्रवाल की चौबेपुर के मोहम्मदपुर गांव में समृद्धि सरिया नाम से एजेंसी है. मंगलवार को उन्होंने दुकान बंद की और अपने घर चले गए. बुधवार जब दुकान पर लौटे और उन्होंने शटर उठाया तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए.

नितिन अग्रवाल ने बताया कि चोर लगभग ढाई लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए. इतना ही नहीं चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं. उन्होंने बताया कि 2 महीने पहले भी उनके यहां चोरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाए थे. उन्होंने पुलिस को चोरी की सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की.

वहीं पुलिस अब जांच में जुटी हुई है. लगातार दो बार चोरी होने के बाद कहीं न कहीं पुलिस के ऊपर भी सवाल उठता है कि आखिर पुलिस चोरों के ऊपर लगाम लगाने में क्यों सफल नहीं हो रही है. पुलिस का कहना है कि आसपास के रहने वाले संदिग्ध लोगों और दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details