उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: चोरों की करतूत, ताला तोड़कर की लाखों की चोरी - कानपुर के घर में ताला तोड़कर चोरी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक घर का ताला तोड़कर, चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

लाखों की चोरी
घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

By

Published : May 7, 2020, 10:22 AM IST

कानपुर:जिले मेंपनकी के रतनपुर में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है. जहां ताला तोड़कर लाखों रुपए का माल उड़ा ले गए. घटना के वक्त पीड़ित परिवार अपने गांव में था. घर लौटने पर पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
ताला तोड़कर लाखों की चोरीये घटना जिले के रतनपुर के डूडा कॉलोनी का है. जहां के रहने वाले अशोक कुमार शुक्ला प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं. अशोक ने बताया कि वह बीते 28 अप्रैल को परिवार समेत गांव गए हुए थे. बुधवार को जब अशोक गांव से घर लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने 40 हजार नकद, सोने का हार, सोने की चेन और झुमका समेत करीब तीन लाख का चोरी किया है. पनकी एसओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details