उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

यूपी के कानपुर में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगों ने कई लोगों से लाखों रुपये हड़प लिए. फर्जी साक्षात्कार के नाम पर पीड़ितों से 20-20 हजार रुपये लिए गए.

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी .
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी .

By

Published : Dec 27, 2020, 5:36 AM IST

कानपुर:जिले के बर्रा में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने कई लोगों के लाखों रुपये हड़प लिए. फर्जी साक्षात्कार के नाम पर पीड़ितों से पैसे लिए गए और बाद में सभी को जिले के तात्या टोपे नगर के एक मकान में बंधक बनाकर नेटवर्क मार्केटिंग करने का दबाव बनाया गया. किसी तरह मकान से भागकर पीड़ितों ने बर्रा थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

बीएससी एग्रीकल्चर की बहराइच में रहकर पढ़ाई करने वाले पीड़ित छात्र ने बताया कि उसे एक दिन कृषि विभाग में नौकरी दिलवाने के लिए कॉल आई. साक्षात्कार लेने हेतु उसे जिले के तात्या टोपे नगर बुलाया गया. जहां साक्षात्कार के बाद उनसे 20-20 हजार रुपये जमा करवाए गए. अगले दिन उन लोगों को एक कॉलेज में ले जाया गया. जहां मीटिंग में उन लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी गई. आरोप है कि साक्षात्कार देने आए लोगों को ठगों ने मकान में 4 दिनों तक बंधक बनाकर रखा और उनपर नेटवर्क मार्केटिंग का दबाव डालते रहे. बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details