कानपुर: जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक जूनियर हाईस्कूल की महिला प्रधानाचार्य ने स्कूल प्रबंधक के बेटे पर छेड़छाड़ और धमकाने का आरोप लगाया है. इसका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें प्रबंधक का पुत्र जबरदस्ती प्रधानाचार्य को फोन पर बात करने के लिए कह रहा है. वह अश्लीलता भरी बातें कर रहा है. साथ ही स्कूल में कार्यरत कर्मचारियों को जूते की नोंक पर रखने की बात कह रहा है. महिला प्रधानाचार्य ने प्रबंधक पुत्र के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
कानपुर में सीएम योगी का 'मिशन शक्ति' फेल, पुलिस भी लाचार - kanpur police
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक महिला प्रधानाचार्य ने विद्यालय के प्रबंधक के पुत्र पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पीड़ित प्रधानाचार्य के मुताबिक, शिकायत करने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. उल्टे प्रबंधक पुत्र ने महिला प्रधानाचार्य को निलंबित तक करा दिया.
प्रधानाचार्य ने चौबेपुर पुलिस को 7 अक्टूबर को दिए शिकायती पत्र में प्रबन्धक पुत्र पर शराब पीकर विद्यालय में शिक्षकों से अभद्रता करने की शिकायत की थी. उन्होंने प्रबंधक पुत्रों पर विद्यालय आकर सरकारी अभिलेखों से छेड़छाड़ करने की भी शिकायत की थी. हालांकि आज तक चौबेपुर पुलिस ने इस मामले में प्रबंधक पुत्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं उल्टे महिला प्रधानाचार्य को एफआईआर दर्ज कराने का खामियाजा भुगतना पड़ा. एफआईआर दर्ज होते ही प्रबंधक पुत्रों ने प्रधानाचार्य को बिना किसी नोटिस निलंबित कर दिया और विद्यालय के अंदर प्रवेश करने पर रोक लगा दी.