उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: ऑफिस टेबल पर पैर रखकर फरियाद सुन रही दारोगा, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक महिला दारोगा की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला दारोगा फरियादियों के सामने टेबल पर पैर रखकर बैठी हुई है.

वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो.

By

Published : Sep 18, 2020, 7:00 AM IST

कानपुर: जिले में एक बार फिर से पुलिस को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां एक महिला दारोगा टेबल पर दोनों पैर रखकर फरियादियों की फरियाद सुनती दिखाई दे रही है. बता देंं कि दारोगा रीना गौतम उर्सला पुलिस चौकी में तैनात हैं. इतना ही नहीं यह औरैया के लिए अंडर ट्रांसफर है. रीना गौतम को जल्द ही औरैया में जॉइनिंग करनी है.

वायरल वीडियो.

आए दिन पुलिसकर्मियों के कई वीडियो वायरल होते हैं, जो कहीं न कहीं वर्दी की गरिमा को शर्मसार करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो कानपुर की दबंग दारोगा रीना गौतम का वायरल हुआ है. पुलिस चौकी में इनका बैठने का अंदाज माफियाओं की तरह दिखता है. वायरल वीडियो में दारोगा की दबंगई साफ तौर पर देखी जा सकती है. दारोगा रीना गौतम ऑफिस की टेबल पर पैर रखकर दबंगई करती दिखाई दे रही है. फरियादियों की फरियाद भी वह इसी तरह सुन रही है.

बता दें कि इस वक्त महिला दारोगा रीना गौतम कानपुर के उर्सला पुलिस चौकी में तैनात हैं और उनका ट्रांसफर औरैया के लिए हो चुका है. इस समय वह अपनी ड्यूटी कानपुर में ही कर रही हैं. वहीं फरियादियों के सामने टेबल पर पैर रखकर बैठने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद से इलाके में महिला दारोगा की दबंगई की चर्चाएं तेज हो गई हैं.

इसे भी पढ़ें-बरेलीः फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें हुईं स्वाहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details