कानपुर:मामला जिले के थाना फजलगंज के अंतर्गत सिक लाइन रेलवे यार्ड का है. यहां बीते शुक्रवार को काम के दौरान ट्रेन की कपलिंग जोड़ते समय 65 वर्षीय घनश्याम पाल नाम का मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद बीती रात घर पर उनकी मौत हो गई. मौत के बाद शनिवार सुबह मजदूर के परिजनों ने रेलवे ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए शव को यार्ड में रख कर हंगामा किया.
परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार ने मजदूर को चोट लगने के बाद कोई मदद नहीं दी, बल्कि ड्यूटी पर न आने पर रुपये काटने की धमकी भी दी. मृतक के परिजन लगातार ठेकेदार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. हंगामें की सूचना पाकर मौके पर फजलगंज एसएचओ समेत पुलिस बल भी पहुंचा.
न ठेकेदार ने दी कोई मदद, न पुलिस कर रही सुनवाई
मृतक की बेटी ने बताया कि पिता को चोट लगने के बाद ठेकेदार ने कोई मदद नहीं की, बल्कि न आने पर पैसा काटने की बात कहता था. वहीं पुलिस प्रशासन भी सुनवाई नहीं कर रहा है. मृतक के परिजनों ने कहा कि हमें यदि कोई मुआवजा न मिला तो हम शव का दाहसंस्कार नहीं करेंगे.