कानपुर : कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन के कारण कई परिवारों को भूखे पेट सोना पड़ रहा है. कानपुर जिले में एक मामला सामने आया है, जहां एक मजदूर ने अपने परिवार को भूख से तड़पता देख फांसी लगाकर आत्यहत्या कर ली.
कानपुर: परिवार को भूख से तड़पता देखकर मजदूर ने की आत्महत्या - कोरोना समाचार
लॉकडाउन के कारण काम बंद होने पर भुखमरी का शिकार हुए एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार
कानपुर शहर के काकादेव थाना इलाके के अंतर्गत राजा पुरवा बस्ती में गरीब, मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं. यहीं पर 40 वर्षीय विजय बहादुर अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था, लेकिन लॉकडाउन में उसका काम ठप हो गया. इस वजह से धीरे-धीरे घर में रखा राशन और पैसा खत्म हो गए. जैसे तैसे वह घर चलाता रहा और बच्चों का पेट भरता रहा, लेकिन एक दिन जब बच्चों की भूख विजय से ना देखी गई तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
स्थानीय लोगों का कहना है कि घर में कुछ जेवर भी थे जिनको बेचने का प्रयास भी किया, लेकिन दुकान ना खुली होने की वजह से जेवर नहीं बेच सका.