कानपुर:लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों और शहरों में फंसे मजदूरों के पैदल ही अपने घर जाने का सिलसिला जारी है. इस दौरान सड़कों पर इन गरीब बेसहारा लोगों के दर्द की ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसे देखकर किसी का भी कलेजा फट जाए. ऐसा ही एक दर्दनाक मंजर कानपुर-इलाहाबाद हाइवे पर रामादेवी चौराहे पर देखने को मिली. यहां एक मजदूर के परिवार अपने बीमार बेटे को चारपाई पर लिटाकर उसे बल्ली के सहारे अपने कंधे पर लादकर ले जाते दिखे.
बीमार बेटे को चारपाई पर रखकर पैदल ही घर के लिए निकला मजदूर का परिवार
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर चल रहे मजदूरों की दर्द भरी तस्वीरें देंखने को मिल रही हैं. ये मजदूर भूखे-प्यासे पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं.
बीमार बेटे को चारपाई पर लादे मजदूर परिवार
लुधियाना से 15 दिन पहले चला यह मजदूर परिवार सैकड़ों किलोमीटर का पैदल सफर कर शुक्रवार को कानपुर पहुंचा. मजदूर राजकुमार ने बताया कि परिवार के साथ 15 दिन पहले सिंगरौली मध्यप्रदेश जाने के लिए चले थे. बेटे की गर्दन की हड्डी टूट गई थी जिसके चलते उसे चारपाई पर लादकर पैदल ही सफर करना पड़ रहा है. कानपुर पहुंचने के बाद परिवार ने पुलिस-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. अब देखना यह है कि कानपुर प्रशासन इन मजदूर परिवार की मदद करती है या नहीं.