कन्नौजःकानपुर से आये एक श्रमिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि बाहर से आने वाले श्रमिकों का पंजीयन करते हुए आवश्यक जानकारियां सुरक्षित रखी जाएं.
कन्नौजः कानपुर से आया श्रमिक कोरोना पॉजिटिव, जिला प्रशासन सख्त - corona update in kannauj
यूपी के कन्नौज में कानपुर से आये एक श्रमिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन लगातार बाहर से आने वाले लोगों पर नजर बनाये हुए है. हर आने वाले बाहरी व्यक्ति की जांच की जा रही है.
महाराष्ट्र से आये 25 लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
डीएम राकेश कुमार मिश्र ने क्वारेंटाइन सेंटर क्रिस्तु ज्योति एकेडमी में लाए गए 25 प्रवासियों की जांच के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए. चंद्रपुर महाराष्ट्र से 25 व्यक्ति आए हैं, जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई है, जिसमें पांच व्यक्तियों को तापमान ज्यादा होने पर फैसिलिटी क्वारेंटाइन हेतु अस्थाई आश्रय स्थल भेजा गया है.
1380 लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
डीएम ने बताया कि अबतक अन्य प्रदेशों से 1380 व्यक्ति जनपद में आ चुके हैं. सभी की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद खाद्यान्न किट उपलब्ध करा सभी को होम क्वारेंटाइन किया जा चुका है. उन्होंने तहसील छिबरामऊ को निर्देश दिए कि वितरण की जाने वाली खाद्यान्न की गुणवत्ता की भी जांच सुनिश्चित की जाए.
क्वारेंटाइन सेंटर का सैनिटाइजेशन
डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि क्वारेंटाइन सेंटर का नियमित रूप से सैनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए. सभी को हैंड सैनिटाइजर एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि आने वाले सभी व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में आवश्यक जानकारी दी जाए. कोरोना वायरस से बचाव हेतु अन्य आवश्यक जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाएं.