उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: कोविड-19 नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश - कोविड-19 नोडल अधिकारी

यूपी के कानपुर में नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण और एडीजी जय नारायण सिंह ने चकरपुर मण्डी, सामुदायिक रसोई और कांशीराम हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां कि सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

kovid-19 nodal officer
कोविड-19 नोडल अधिकारी

By

Published : Apr 27, 2020, 7:29 PM IST

Updated : May 24, 2020, 9:49 AM IST

कानपुर:शासन की ओर से नामित कानपुर के नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण और एडीजी जय नारायण सिंह ने चकरपुर मण्डी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डी में आने वालों से सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन कराया जाए.

मास्क के बिना नो एंट्री
सभी दुकानदारों से उन्होंने कहा कि आने वाले ग्राहकों के साबुन से हाथ धुलवाएं. ध्यान दें कि मास्क के बिना कोई भी व्यक्ति न आए. साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति न आए.

व्यवस्था मिली अच्छी
इसके बाद उन्होंने सामुदायिक रसोई घर सचेंडी का जायजा लिया. यहां उन्हें सफाई व्यवस्था अच्छी मिली. वहीं, उन्होंने कहा कि खाना समय से बने यह सुनिश्चित किया जाए कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.

मरीजों को बेहतर खाना
इसके बाद वह कांशीराम हॉस्पिटल पहुंचे. यहां उन्होंने डॉक्टरों के साथ समीक्षा बैठक की और सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों के खाने की व्यवस्था बेहतर रहे इस पूरा ध्यान दिया जाए.

संबंधित डॉक्टर उपस्थित
निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी, एसएसपी अनन्त देव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला समेत अन्य संबंधित डॉक्टर उपस्थित रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details