कानपुर:शासन की ओर से नामित कानपुर के नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण और एडीजी जय नारायण सिंह ने चकरपुर मण्डी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डी में आने वालों से सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन कराया जाए.
मास्क के बिना नो एंट्री
सभी दुकानदारों से उन्होंने कहा कि आने वाले ग्राहकों के साबुन से हाथ धुलवाएं. ध्यान दें कि मास्क के बिना कोई भी व्यक्ति न आए. साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति न आए.
व्यवस्था मिली अच्छी
इसके बाद उन्होंने सामुदायिक रसोई घर सचेंडी का जायजा लिया. यहां उन्हें सफाई व्यवस्था अच्छी मिली. वहीं, उन्होंने कहा कि खाना समय से बने यह सुनिश्चित किया जाए कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.
मरीजों को बेहतर खाना
इसके बाद वह कांशीराम हॉस्पिटल पहुंचे. यहां उन्होंने डॉक्टरों के साथ समीक्षा बैठक की और सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों के खाने की व्यवस्था बेहतर रहे इस पूरा ध्यान दिया जाए.
संबंधित डॉक्टर उपस्थित
निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी, एसएसपी अनन्त देव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला समेत अन्य संबंधित डॉक्टर उपस्थित रहे.