कानपुरःशहर की सीसामऊ विधानसभा सीट का गठन 1974 में हुआ था. तब इस सीट से पहली जीत कांग्रेस के शिवपाल वाल्मीकि ने दर्ज की थी. इसके बाद इस सीट पर कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा तो कभी सपा का कब्जा रहा. सीसामऊ बाजार, पीरोड, गुमटी मार्केट जैसे शहर के बड़े बाजार इस विधानसभा में आते हैं.
शहर की सर्वाधिक मुस्लिम बाहुल्य आबादी यहीं पर है. चमनगंज, बेकनगज समेत कई मुस्लिम इलाके इसी विधानसभा में आते हैं. इस कारण इस सीट पर मुस्लिम मतदाता सर्वाधिक है. यह वोट बैंक इस सीट के निर्णायक की भूमिका में हैं.
ये रहे कुल मतदाता
पुरुष मतदाता- 1,49,499
महिला मतदाता-1,22,717
थर्ड जेंडर- 05
कुल मतदाता- 2.72,221
ये रहा जातीय समीकरण
मुस्लिम - 80,000
ब्राह्मण - 55,000
दलित - 35,000
कायस्थ - 20,000
वैश्य -15,000
यादव -16,000
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर सपा के इरफान सोलंकी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को हराया था. इससे पहले 2012 के चुनाव में भी इरफान सोलंकी ने जीत दर्ज की थी. उस चुनाव में उन्होंने भाजपा के हनुमान मिश्रा को मात दी थी. इस सीट पर मुस्लिम वोट बैंक के बाद दूसरे नंबर पर ब्राह्मण वोट आता है. इसके अलावा दलित, कायस्थ, वैश्य और यादव के वोट भी इस सीट के लिए काफी अहम माने जाते हैं.