उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में इस बार भी मुस्लिम वोट निर्णायक स्थिति में, जानिए समीकरण.. - यूपी चुनाव की खबर

कानपुर की दस विधानसभा सीटों में शामिल सीसामऊ विधानसभा में इस बार भी मुस्लिम वोट बैंक काफी अहम होगा. यहां सीधी टक्कर भाजपा और सपा में हैं. 2017 के चुनाव में सपा को इस सीट से जीत मिली थी. चलिए जानते हैं इस सीट से जुड़े खास समीकरण..

जानिए सीसामऊ विधानसभा का समीकरण.
जानिए सीसामऊ विधानसभा का समीकरण.

By

Published : Oct 24, 2021, 3:57 PM IST

कानपुरःशहर की सीसामऊ विधानसभा सीट का गठन 1974 में हुआ था. तब इस सीट से पहली जीत कांग्रेस के शिवपाल वाल्मीकि ने दर्ज की थी. इसके बाद इस सीट पर कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा तो कभी सपा का कब्जा रहा. सीसामऊ बाजार, पीरोड, गुमटी मार्केट जैसे शहर के बड़े बाजार इस विधानसभा में आते हैं.

शहर की सर्वाधिक मुस्लिम बाहुल्य आबादी यहीं पर है. चमनगंज, बेकनगज समेत कई मुस्लिम इलाके इसी विधानसभा में आते हैं. इस कारण इस सीट पर मुस्लिम मतदाता सर्वाधिक है. यह वोट बैंक इस सीट के निर्णायक की भूमिका में हैं.

ये रहे कुल मतदाता

पुरुष मतदाता- 1,49,499

महिला मतदाता-1,22,717

थर्ड जेंडर- 05

कुल मतदाता- 2.72,221

ये रहा जातीय समीकरण

मुस्लिम - 80,000

ब्राह्मण - 55,000

दलित - 35,000

कायस्थ - 20,000

वैश्य -15,000

यादव -16,000

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर सपा के इरफान सोलंकी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को हराया था. इससे पहले 2012 के चुनाव में भी इरफान सोलंकी ने जीत दर्ज की थी. उस चुनाव में उन्होंने भाजपा के हनुमान मिश्रा को मात दी थी. इस सीट पर मुस्लिम वोट बैंक के बाद दूसरे नंबर पर ब्राह्मण वोट आता है. इसके अलावा दलित, कायस्थ, वैश्य और यादव के वोट भी इस सीट के लिए काफी अहम माने जाते हैं.

1996 से 2017 तक का चुनावी इतिहास

1996

राकेश सोनकर (बीजेपी)- 43,201

कामरेड दौलतराम (माकपा)- 26,101



2002

संजीव दरियाबादी (कांग्रेस)- 29,482
कपूर चन्द सोनकर (बीजेपी)- 23933

2007
संजीव दरियाबादी (कांग्रेस) - 25,775
राकेश सोनकर (बीजेपी) - 24,411

2012
इरफ़ान सोलंकी (सपा) - 56,496
हनुमान मिश्रा (बीजेपी) - 36,833


2017

इरफान सोलंकी (सपा)- 73,030
सुरेश अवस्थी (बीजेपी)- 67,204

ये भी पढ़ेंः UP में भाजपा के लिए काल बन सकते हैं किसान, अब संघ के इस नसीहत को कैसे करेंगे दरकिनार!

ABOUT THE AUTHOR

...view details