उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में 250 स्थानों पर लग चुकी आग, नहीं हैं पुख्ता इंतजाम - Kanpur latest news

कानपुर महानगर में बांसमंडी स्थित कपड़ा बाजार व सीएसजेएमयू के मूल्यांकन भवन में आग के मामले की चर्चा पूरे प्रदेश में है. वहीं, अग्निशमन विभाग के अफसरों का कहना है कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी वैसे-वैसे आग लगने की घटनाएं भी बढ़ जाएंगी. आइए जानते हैं कानपुर में कुल अग्निकांड के बारे में..

etv bharat
आग

By

Published : May 23, 2023, 6:08 PM IST

Updated : May 23, 2023, 6:57 PM IST

अधिकतर घटनाओं में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही सामने आता है.

कानपुर: कुछ माह पहले जब कानपुर के बांसमंडी स्थित कपड़ा बाजार में आग लगी तो मानो पूरे देश और दुनिया में इस अग्निकांड की चर्चा हुई. वहीं, बीते सोमवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के मूल्यांकन भवन में आग से ढेरों दस्तावेज स्वाहा हो गए. शहर में आगजनी से जुड़े यह दो मामले तो महज बानगी भर हैं, चीफ फायर ऑफिसर कार्यालय में पिछले माह जो आगजनी के आंकड़े दर्ज हुए, उनके मुताबिक 250 स्थानों पर आग लग चुकी है.

ये रखें सावधानियां

सोचिए एक दिन में औसतन आठ स्थानों पर आग लग रही है. अफसर तो दबी जुबां से यह कह रहे हैं कि कानपुर बारुद के ढेर पर है. वहीं, बात बचाव की करें तो अग्निशमन अधिकारियों ने इस तरह का खाका खींचा है कि अब आग की सूचना पर एक साथ कई फायर स्टेशन की गाड़ियां मूव कर रही हैं. घने व संकरे बाजारों में बाइक से पेट्रोलिंग शुरू हो गई है. रिस्पांस टाइम को कम से कम और एक स्थान पर अधिक से अधिक दमकलकर्मियों को पहुंचाया जा रहा है, जिससे आगजनी की घटना पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके.

आग से बचने के उपाय

कर्नलगंज व लाटूश रोड फायर स्टेशन वाले क्षेत्र बेहद संवेदनशील: सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि शहर में कर्नलगंज व लाटूश रोड फायर स्टेशन से जो भी एरिया कवर होते हैं, वह बहुत अधिक संवेदनशील हैं. उन्होंने कहा कि यहां तो छोटी सी भी घटना पर वह खुद पहुंच जाते हैं. वहीं, बाइक से पेट्रोलिंग करने वाले दमकलकर्मी अब आग की स्थिति को देखकर मौके से ही कंट्रोल रूम को सूचना देने लगे हैं.

कानपुर में हुए अग्निकांड

अधिकतर घटनाओं में शार्ट सर्किट ही मुख्य वजह: सीएफओ ने बताया कि अधिकतर घटनाओं में कारण शार्ट सर्किट ही सामने आता है. हालांकि, कई स्थान, बाजार, गलियां, कार्यालय ऐसे हैं जहां आग से बचाव के सटीक प्रबंध नहीं हैं.

रेस्क्यू कॉल

पढ़ेंः कानपुर में दारोगा ने जान जोखिम में डालकर बुझाई आग, देखें कैसे खिड़की तोड़कर अंदर गया पुलिस वाला

Last Updated : May 23, 2023, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details