उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Dec 29, 2020, 12:39 PM IST

ETV Bharat / state

चचेरी ताई ने किया मासूम को अगवा, फिर वापस करने आई

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक मासूम का अपहरण हो गया था. उसकी चचेरी ताई ही उसे चुपचाप ले गई थी. सीसीटीवी फुटेज से मामले का खुलासा हुआ. वहीं, ताई भी बच्चे को वापस ले आई.

कानपुर में अगवा हुआ मासूम
कानपुर में अगवा हुआ मासूम

कानपुर: जिले में एक मासूम बच्चे के अपहरण के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया. मामले में बच्चे की चचेरी ताई को ही दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया गया है.

खेलते- खेलते हो गया था लापता
जिले के संजय गांधी नगर निवासी राजमिस्त्री मनमोहन का 5 वर्षीय बेटा हर्ष शनिवार को घर के सामने रहने वाले ताऊ प्रेमसागर के दरवाजे पर खेलने गया हुआ था. प्रेमसागर, मनमोहन का बड़ा चचेरा भाई है. वहीं से हर्ष लापता हो गया. इसके बाद परिजनों ने नौबस्ता थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ बच्चे को अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

जांच के लिए दो टीम गठित
डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने जांच के लिए तत्काल दो टीम गठित कीं. एक टीम सीओ गोविंद नगर विकास कुमार पांडे और दूसरी नौबस्ता थाने के इंस्पेक्टर सतीश सिंह हैंडल कर रहे थे.

सीसीटीवी फुटेज तलाशे
थाना प्रभारी नौबस्ता सतीश सिंह ने बच्चे की तलाश में आसपास क्षेत्र के 2 किलोमीटर के दायरे के सभी गलियों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए. मामले की जांच शुरू होते ही मोहल्ले में कानाफूसी शुरू हो गई. पुलिस के अनुसार बच्चे की चचेरी ताई रानी ही उसे ले जाते दिखी.

प्रेम सागर की पत्नी बच्चे को लाई
पुलिस के अनुसार रविवार देर रात प्रेम सागर की पत्नी रानी बच्चे को लेकर मनमोहन के घर आ गई. वहां पर मौजूद पुलिस ने तुरंत बच्चे को अपने सुपुर्द ले लिया. रानी ने कहा कि उन्हें हर्ष एक अनाथ आश्रम में मिला. पुलिस ने रानी को पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ में रानी ने कबूल किया कि उसके कोई बच्चा नहीं था इसलिए उसने बच्चे का अपहरण किया था. जब सीसीटीवी फुटेज तलाशने की बात पता चली तो डरकर बच्चा वापस करने आ गई. पुलिस ने प्रेमसागर व रानी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details