कानपुर: पार्टी को और मजबूत करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी में सदस्यता अभियान की शुरुआत की. वहीं प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने की कमान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को सौपी गयी है. इसी को लेकर डिप्टी सीएम शनिवार को शहर पहुंचे और सदस्यता अभियान की शुरूआत की.
कानपुर में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य- बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी - उत्तर प्रदेश समाचार
जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरूआत की. वहीं इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा बीजेपी का लक्ष्य पार्टी को सर्वव्यापी बनाने का है.
शहर में हुई बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरूआत-
- एक निजी होटल में बीजेपी सदस्यता अभियान का कार्यक्रम आयोजित हुआ.
- सदस्यता अभियान में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या रहे.
- उप मुख्यमंत्री ने भाजपा से जुड़ने के लिये टोल फ्री नंबर जारी किया.
- टोल फ्री नंबर 8980808080 पर कॉल लगाते ही बीजेपी के सदस्य बन जाएगा.
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ने अपने संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर सदस्यता अभियान का प्रारम्भ किया है. देश, प्रदेश, कानपुर के किसी भी नागरिक को अगर सदस्य बनना है. तो टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बीजेपी के सदस्य बन सकते हैं. बीजेपी का लक्ष्य है पार्टी को सर्वव्यापी बनाना और 2019 लोकसभा चुनाव में 1 लाख 63 हजार बूथों में से 1 लाख 33 हजार बूथों को हमनें जीतने का काम किया है.
-केशव प्रसाद मौर्या, डिप्टी, सीएम , यूपी