कानपुर :जिले में कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (केस्को) के अफसरों ने लोगों के घरों में लगे बिजली मीटरों की जांच शुरू की तो हैरान रह गए. अफसरों ने बिजली चोरी के खेल को पकड़ लिया. अब 1.5 लाख से अधिक बिजली मीटरों की गंभीरता से जांच कराई जाएगी. 17 हजार मीटर ऐसे मिले हैं, जिनकी रीडिंग शून्य दर्ज हुई है. अफसरों का दावा है, कि उपभोक्ता कितनी ही कम बिजली का उपयोग करे लेकिन 100 यूनिट तक की तो रीडिंग बनती ही है. कुछ मीटर ऐसे भी मिले हैं जिनकी रीडिंग एक से 50 यूनिट तक है.
पहले भी पकड़े जा चुके हैं कई कटियाबाज : शहर में लाइनलॉस, बिजली चोरी व फाल्ट रोकने के लिए केस्को की ओर से अंडरग्राउंड केबिल बिछाने का काम शुरू किया गया है. कुछ माह पहले इस काम के दौरान ही अफसरों ने शहर की घनी आबादी वाले इलाकों से कई कटियाबाजों को पकड़ा था. सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. यही नहीं, जाजमऊ क्षेत्र में एक लाइन से सात घरों में बिजली चोरी सामने आई थी तो अफसरों ने कार्रवाई करते हुए 25 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया था.
इन सब स्टेशनों में अफसरों को कम खपत वाले कनेक्शन मिले :चीनापार्क, साइकिल मार्केट, माल रोड, म्योरमिल, चमनगंज, अफीमकोठी, मूलगंज, सुजातगंज, दहेली सुजानपुर, रतनपुर, कल्याणपुर, बाबूपुरवा, ग्वालटोली, जीआइसी चुन्नीगंज, कर्नलगंज, फूलबाग, जरीबचौकी, विश्वबैंक बर्रा, गोविंदनगर, हंसपुरम, मछरिया, कोयला नगर, परमपुरवा.