उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में अपहरण के बाद केस्को अधिकारी के बेटे की हत्या - कानपुर में केस्को अधिकारी के बेटे का अपहरण

कानपुर में अज्ञात लोगों ने केस्को अधिकारी के बेटे (KESCO officer son) का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी. अधिकारी का बेटा बीए सेकंड ईयर का छात्र (BA second year students) था. रविवार को छात्र का शव कानपुर देहात में बरामद हुआ.

etv bharat
शव की सांकेतिक फोटो

By

Published : Jul 4, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Jul 4, 2022, 12:17 PM IST

कानपुर: शहर में बीए सेकंड ईयर के छात्र (BA second year students) और केस्को अधिकारी के बेटे (KESCO officer son) की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. शुक्रवार को छात्र दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था. देर रात उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. वहीं, रविवार सुबह छात्र का शव रनिया इलाके में हाईवे के किनारे मिला.

जानकारी देते एसीपी नबाबगंज ब्रज नारायण सिंह


कानपुर के नबाबगंज का रहने वाला पच्चीस वर्षीय गोविन्द वर्मा शुक्रवार की शाम को घर से किसी के बर्थडे में जाने को कहकर निकला था. वह अपनी बलेनो कार से गया था. रात में उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. गोविन्द के पिता रमेश चंद्र वर्मा केस्को के रिटायर अधिकारी है. गोविन्द के बहनोई का कहना है कि वह घर का इकलौता लड़का था. रात में वे लोग उसको फोन करते रहे, लेकिन उसका फोन नहीं लगा. सुबह उन्नाव के एक एटीएम से ट्रांजेक्शन का मैसेज मिला, जिसकी सूचना नबाबगंज पुलिस को दी गई. पुलिस ने गुमशुदी का मामला दर्ज कर ली. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की.

यह भी पढ़ें:कानपुर पुलिस पर संगीन आरोप, दबंगों से सांठगांठ के कारण कार्रवाई नहीं कर रहा दारोगा!

जब गोविन्द वर्मा के पिता को उसके एटीएम से तीन बार 20-20 हजार का मैसेज मिला, जब पिता ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. वे उन्नाव के उस ATM पर पहुंचे और वहां आस पास के मकानों में लगे CCTV कैमरे को खंगाला, जिसमें पता चला कि कार सवार चार युवक मुंह पर कपड़ा बांधे गोविंद को जबरन पकड़कर ले जाते दिखे. गोविंद के पिता ने इसकी जानकारी नवाबगंज पुलिस को दी, जिसके बाद रविवार को कानपुर देहात में उसकी लाश बरामद हुई.

इस संबंध में पुलिस कहना है कि उनकी एफआईआर गुमशुदी में दर्ज थी. पुलिस जांच कर रही थी. इस दौरान कानपूर देहात में गोविंद का शव मिला. हत्यारों की खोज में कई टीम लगी हुई है. जांच के दौरान कुछ साक्ष्य हाथ लगे है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 4, 2022, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details