कानपुर: शहर के बांसमंडी के हमराज मार्केट में लगी आग को लेकर नया खुलासा हुआ है. केस्को का दावा है कि आग शार्ट-सर्किट से नहीं लगी थी. जबकि व्यापारियों का कहना है कि आग शार्ट-सर्किट से ही लगी थी. दरअसल, बांसमंडी के हमराज मार्केट में गुरुवार की देर रात भीषण आग लगी गई थी. इस आग को बुझाने के लिए कानपुर महानगर के 15 से 16 दमकल मौके पर पहुंचे थे. आग की चपेट में आने से हमराज कपड़ा मार्केट, एआर टॉवर, नफीस टॉवर समेत अन्य भवनों की सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गई. इस आग की दुर्घटना में व्यापारी ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही थी.
केस्को एमडी सैमुअल पाल ने कानपुर मंडलायुक्त डॉक्टर राज शेखर को बासमंडी अग्निकांड की रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से जिक्र है कि जिस 11 केवी फीडर से हमराज मार्केट के भवनों में बिजली की सप्लाई जाती है, वह गुरुवार की देर 1 बजकर 10 मिनट से सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक बंद थी. केस्को एमडी के मुताबिक बिजली की सप्लाई उस दिन पूरी तरह से बंद थी. इसलिए आग की दुर्घटना शार्ट सर्किट से नहीं हो सकती है. केस्को एमडी के अनुसार आग की इस घटना की जांच शुक्रवार की सुबह तक करा ली गई थी. इसलिए जब बिजली की सप्लाई नहीं थी तो आग शार्ट सर्किट से कैसे लग सकती है?