कानपुर: दीपावली को रोशनी का पर्व कहा जाता है. इस त्योहार से कई दिनों पहले ही लोग अपने घरों में रंग-बिरंगी लाइटें, झालर आदि लगा देते हैं. जिससे दीपावली पर उनका घर जगमगाता रहे. हालांकि, एक ओर जहां शहर में इस त्योहार की लोग तैयारियां कर रहे हैं. दूसरी ओर शहर के 12,198 घर ऐसे हैं, जहां अंधेरा छा सकता है. बिजली वितरण निगम बिजली के बिल वाले बकाएदारों का कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है.
दीपावली पर शहर में बिजली की ज्यादा जरूरत को देखते हुए बिजली वितरण निगम (electricity distribution corporation) ने अवैध कनेक्शनों को काटने की तैयारी पूरी कर ली है. इसके साथ ही जिसका 10 हजार रुपये से अधिक बिजली का बकाया है. अब केस्को के अफसरों ने ऐसे सभी कनेक्शन काटने का फैसला किया है. राहत भरी बात इतनी है, कि केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने कहा कि उक्त उपभोक्ताओं से कह रहे हैं कि वह अपना बकाया बिल जमा कर दें. लेकिन, अगर बिल नहीं जमा हुआ तो सभी के कनेक्शन काटे जाएंगे.
गौरतलब है कि ऐसे ही एक अभियान के तहत शहर में 25 से 30 सितंबर तक बिल जमा करने को लेकर अभियान चलाया गया था. जिसके बाद करीब 5,000 घरों के लाइटों के कनेक्शन काट दिए गए थे. इसके बाद दो चार दिनों में ही उनमें से 2,500 उपभोक्ताओं ने अपने बिल जमा कर दिए थे. केस्को एमडी अनिल ढींगरा (Kesco MD Anil Dhingra) ने कहा, कि उपभोक्ता चाहें तो पार्ट पेमेंट पूरे बिल की 50 फीसद राशि भी जमा कर सकते हैं.