कानपुर :कानपुर की तस्वीर (photo of kanpur) को बदलने के लिए अब सभी सरकारी कार्यालयों में काम शुरू हो चुका है. कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से गंगा बैराज से लेकर बिठूर तक 153 हेक्टेयर जमीन पर न्यू कानपुर सिटी (New Kanpur City) को बसाया जाएगा. इसके साथ-साथ अब केडीए आमजन की सहूलियत के लिए आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर ट्रांसफेरेबल डेवलपमेंट राइट्स (Transferable Development Rights) पर भी काम कर रहा है.
मंगलवार को यह जानकारी कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority, (KDA) के वीसी अरविंद सिंह ने दी. वह ग्रीनपार्क स्टेडियम में कानपुर विजन-2047 को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. जिसमें मुख्य रूप से शासन व जिला प्रशासन के अफसरों के बीच हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट व इनोवेशन एंड स्टार्टअप विषय पर विस्तार से मंथन किया गया. मंडलायुक्त डाॅ. राजशेखर ने कहा कि कानपुर की तस्वीर बदलने के लिए जरूरी है कि सैटेलाइट टाउनशिप विकसित की जाए, जो सेल्फ सफीषिएंट एवं सेल्फ सस्टेनेबल हो.