कानपुर: वैसे तो कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जब अपने अधीनस्थों से प्राधिकरण की योजनाओं का हाल पूछते हैं. अधीनस्थ हमेशा उनसे कहते हैं कि सारा काम प्रगति पर है. हालांकि जब शनिवार को केडीए वीसी अरविंद सिंह जब खुद योजनाओं की हकीकत परखने के लिए मौके पर पहुंचे तो वह दंग रह गए. कछुआ चाल से हो रही प्रगति पर उनका पारा चढ़ गया. यह देख केडीए वीसी अरविंद सिंह अधीनस्थों पर बरसने लगे.
कछुआ चाल से हो रही प्रगति देख केडीए वीसी का चढ़ा पारा, अधीनस्थों पर बरसे - कानपुर विकास प्राधिकरण
कानपुर में बहुत धीमी गति से चल रहे प्रोजेक्ट्स को देख केडीए वीसी का पारा चढ़ गया. कानपुर विकास प्राधिकरण की पांच योजनाओं की प्रगति देख नाखुश वीसी ने अफसरों से कहा कि तय समय पर पूरा काम करें.
केडीए वीसी अरविंद सिंह ने जब पूछा कि आखिर अलकनंदा इंक्लेव, भागीरथी-जान्हवी योजना में विद्युत संबंधी कार्यों का काम बहुत धीरे क्यों हो रहा है? इस पर उनके अधीनस्थ कोई जवाब नहीं दे सके. इसके बाद उन्होंने स्वर्ण जयंती विहार योजना में कई अराजी संख्या में नियोजन संबंधी काम पूरा न होने पर भी फटकार लगाई. केडीए वीसी ने मौजूद सभी अफसरों से कहा कि तय समय पर सारे काम हो जाने चाहिए. जल्द ही वह दोबारा निरीक्षण करने आएंगे. हालांकि जब उन्होंने भागीरथी-जान्हवी योजना परिसर में आम का पौधा रोपित किया तब जाकर उनका पारा ठंडा हुआ.
हाईकोर्ट से जिन जमीनों पर मिली जीत, उनमें कराएं तारबंदी:केडीए वीसी ने अफसरों से कहा कि पिछले माह में जिन जमीनों पर केडीए को हाईकोर्ट से जीत मिली है, उनमें तारबंदी कराएं. इसके अलावा कहा कि उक्त योजनाओं के आसपास जहां-जहां अवैध निर्माण हैं उन्हें ध्वस्त कराया जाए. जिससे योजनाओं का काम पूरा होते ही, आवेदकों को कोई अन्य समस्या न हो. इस मौके पर अपर सचिव डा.गुडाकेश शर्मा समेत कई अफसर उपस्थित रहे.