उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः केडीए के कर्मचारी ने लौटाई आरटीआई एप्लीकेशन, वीडियो वायरल - public information right

जन सूचना का अधिकार कानून के तहत कानपुर के बर्रा क्षेत्र निवासी सतीश सिंह ने केडीए से आरटीआई से एक जानकारी मांगनी चाही. लेकिन उसे वहां के कर्मचारियों ने आरटीआई ने जानकारी देना तो दूर की बात उसकी आरटीआई को ही लौटा दिया.

केडीए का ऑफिस.

By

Published : Aug 20, 2019, 12:55 PM IST

कानपुरः जन सूचना के अधिकार कानून के तहत जानकारी मांगना भी अब सरकारी विभागों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. वाकया कानपुर के विकास प्राधिकरण का है जहां आरटीआई से जानकारी मांगने वाले व्यक्ति की आरटीआई पढ़ने के बाद काउंटर से ही वापस कर दी गई. आरोप है कि केडीए के कर्मचारी ड्यूटी पर शराब पीते हैं, जिसका एक वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है.

आरटीआई लौटाने का वायरल वीडियो.

युवक ने बनाया वीडियो-

  • जन सूचना के तहत बर्रा क्षेत्र निवासी सतीश सिंह ने केडीए से आरटीआई के जरिए जानकारी लेने की कोशिश की.
  • सतीश ने जो आरटीआई एप्लिकेशन दायर कि उसे केडीए के क्लर्क के के श्रीवास्तव ने पढ़कर वापस कर दी.
  • काफी देर तक पूंछने पर क्लर्क ने आरटीआई लौटाने का कारण नहीं बताया.
  • इस पूरे घटना क्रम का सतीश ने वीडियो बनाया जो वायरल हो गया .

पढ़ेः-कानपुर: KDA बना जुआरियों का अड्डा, एक कर्मचारी निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details