कानपुरः जन सूचना के अधिकार कानून के तहत जानकारी मांगना भी अब सरकारी विभागों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. वाकया कानपुर के विकास प्राधिकरण का है जहां आरटीआई से जानकारी मांगने वाले व्यक्ति की आरटीआई पढ़ने के बाद काउंटर से ही वापस कर दी गई. आरोप है कि केडीए के कर्मचारी ड्यूटी पर शराब पीते हैं, जिसका एक वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है.
कानपुरः केडीए के कर्मचारी ने लौटाई आरटीआई एप्लीकेशन, वीडियो वायरल
जन सूचना का अधिकार कानून के तहत कानपुर के बर्रा क्षेत्र निवासी सतीश सिंह ने केडीए से आरटीआई से एक जानकारी मांगनी चाही. लेकिन उसे वहां के कर्मचारियों ने आरटीआई ने जानकारी देना तो दूर की बात उसकी आरटीआई को ही लौटा दिया.
केडीए का ऑफिस.
युवक ने बनाया वीडियो-
- जन सूचना के तहत बर्रा क्षेत्र निवासी सतीश सिंह ने केडीए से आरटीआई के जरिए जानकारी लेने की कोशिश की.
- सतीश ने जो आरटीआई एप्लिकेशन दायर कि उसे केडीए के क्लर्क के के श्रीवास्तव ने पढ़कर वापस कर दी.
- काफी देर तक पूंछने पर क्लर्क ने आरटीआई लौटाने का कारण नहीं बताया.
- इस पूरे घटना क्रम का सतीश ने वीडियो बनाया जो वायरल हो गया .
पढ़ेः-कानपुर: KDA बना जुआरियों का अड्डा, एक कर्मचारी निलंबित