कानपुर: शहर में ट्रैफिक पुलिस ने एक व्यापारी को डेढ़ लाख रुपये के सिक्के के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस मामले में व्यापारी से पूछताछ के बहाने उसे लगभग 5 घंटे तक पुलिस चौकी में बैठाए रखा. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने मामले में व्यापारी से पूछताछ कर छोड़ दिया.
चार बोरों में डेढ़ लाख रुपये के सिक्के देख पुलिस हैरान, व्यापारी को 5 घंटे तक चौकी में बैठाया - डीसीपी ट्रैफिक कानपुर
कौशांबी के (Kaushambi coin trader) व्यापारी गौरव केसरवानी करीब डेढ़ लाख रुपये का सिक्का लेकर सामान खरीदने कानपुर आए थे. जहां ट्रैफिक पुलिस ने जांच के नाम पर उन्हें पकड़कर चकेरी पुलिस चौकी दिया. जहां पुलिस ने उन्हें घंटो बैठाए रखा.
बुधवार को कौशांबी जनपद के भरवारी निवासी व्यापारी गौरव केसरवानी करीब डेढ़ लाख रुपये का सिक्का लेकर शहर में खरीदारी करने कानपुर आ रहे थे. जैसे ही वह शहर के अहिरवां के पास पहुंचे. तो उन्हें ट्रैफिक पुलिस ने जांच के नाम पर रोक लिया. इसके बाद व्यापारी से उनकी नोंकझोंक हो गई. जिससे नाराज ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें चकेरी स्थित चौकी इंचार्ज को सौंप दिया. व्यापारी गौरव ने पूरे मामले की जानकारी व्यापारी नेता विनोद गुप्ता को दी. विनोद गुप्ता ने पूरी घटना का संज्ञान लेने के बाद डीसीपी पूर्वी शिवाजी से बात की. इसके बाद डीसीपी पूर्वी ने एसीपी चकेरी अमरनाथ को निर्देश दिया कि व्यापारी के सिक्के संबंधी दस्तावेज की जांच लें. जहां एक ओर व्यापारी का आरोप है, कि उन्हें पुलिस ने 5 घंटे तक चौकी में बैठाए रखा. वहीं, डीसीपी पूर्वी ने इस बात से पूरी तरह इंकार कर दिया है.
4 बोरों में डेढ़ लाख रुपये की सिक्के देखने के बाद कानपुर की पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई थी. डीसीपी ट्रैफिक (DCP traffic) तेज स्वरुप सिंह ने सबसे पहले इस मामले की जानकारी डीसीपी पूर्वी को दी थी. इसके बाद एसीपी समेत अन्य अफसरों ने मामले की जांच कर व्यापारी से गहन पूछताछ की. हालांकि मामले में व्यापारी नेताओं के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.