उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: कोरोना को लेकर चिड़ियाघर में वन्यजीवों की निगरानी बढ़ी - उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस

कोरोना वायरस का बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण अलर्ट मोड पर है. कानपुर प्राणी उद्यान प्रशासन ने भी वन्य जीवों पर नजर रखने के लिए उनके बाड़ों में कैमरे लगाए गए हैं.

कोरोना को लेकर चिड़ियाघर में वन्यजीवों पर बढ़ाई गई निगरानी
कोरोना को लेकर चिड़ियाघर में वन्यजीवों पर बढ़ाई गई निगरानी

By

Published : Apr 12, 2020, 2:36 PM IST

कानपुरःन्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में बाघ में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद जिले के प्राणी उद्यान प्रशासन ने वन्यजीवों की निगरानी बढ़ा दी है. भारतीय केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी की है कि कोरोना के मामले सामने आने के साथ ही चिड़ियाघर को 17 मार्च से बंद कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने वन्यजीवों को खाना देने के लिए कर्मचारियों के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

कोरोना को लेकर चिड़ियाघर में वन्यजीवों पर बढ़ाई गई निगरानी

भारतीय केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण सतर्क
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण सतर्क हो गया है. जिले के चिड़ियाघर के वन्य जीवों पर नजर रखने के लिए उनके बाड़ों में 87 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनका नियंत्रण प्रशासनिक भवन से किया जा रहा है. वहीं जरूरत पड़ने पर सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई जा सकती है. चिड़ियाघर में वन्यजीवों की देखभाल करने वाले ऑफिस में 107 कर्मचारी हैं, जिनमें जानवरों को खाना देने वाले कर्मचारियों को दस्ताने, सैनिटाइजर, साबुन व मास्क दिए गए हैं.

क्षमता बढ़ाने के लिए वन्यजीवों को दी जा रही दवाइयां
चिड़ियाघर के सहायक निदेशक ने बताया कि, कर्मचारी दस्ताने पहनने के बाद उसे सैनिटाइज करके ही वन जीवों को खाना दे रहे हैं. कोरोना को लेकर पिछले माह ही चिड़िया घर के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजिंग मशीन लगा दी गई थी. मशीन से स्प्रे के बाद ही अधिकारियों व कर्मचारियों को अंदर प्रवेश मिलता है. वहीं चिड़ियाघर के जानवरों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवाइयां भी दी जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details