कानपुर: दीपावली की रात में पटाखों के तेज शोर से सहमे कानपुर जू के सभी वन्यजीव सोमवार को एक बार फिर से खुली हवा में जहां सांस ले सकेंगे, वहीं दर्शकों के लिए अच्छी खबर यह है कि वह सोमवार को हमेशा बंद रहने वाले जू में आज जाकर वन्यजीवों का दीदार कर सकते हैं.
दीपावली के अगले दिन सोमवार को सभी सरकारी कार्यालयों में छुट्टी होने के चलते जू के प्रशासनिक अफसरों ने चिड़ियाघर को खोलने का फैसला किया है. अफसरों का कहना है कि लोग अगर जू घूमना चाहते हैं और वन्यजीवों की आकर्षक गतिविधियों को देखना चाहते हैं तो वह आ सकते हैं, उनका स्वागत है.
कानपुर जू के निदेशक केके सिंह ने बताया कि 15 अगस्त, 26 जनवरी जैसे दिनों पर पूरे देश में छुट्टी होती है तो हजारों की संख्या में दर्शक चिड़ियाघर आ जाते हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए तय किया गया कि फेस्टिव मूड में लोग आएं और जू घूम सकें.