कानपुर: मेट्रो कर्मचारियों की गुंडई का एक वीडियो शुक्रवार देर रात सामने आया है. इसमें मेट्रो कर्मचारी चोरी के आरोप में एक शख्स की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह पूरी घटना नौबस्ता के फूलमंडी के पास की है.
महानगर में मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है. मेट्रो का निर्माण कर रहे कर्मचारियों की गुंडई और दबंगई का एक वीडियो देर रात सामने आया है. नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें मेट्रो कर्मचारी एक युवक को डंडे से जमकर पीट रहे हैं. साथ में खड़े अन्य मेट्रो कर्मचारी उसको बचाने के बजाय सिर पर न मारने को कह रहे हैं.