कानपुर: एक ओर जहां पूरे शहर में होली का माहौल बन चुका है, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो इस माहौल को खराब करने की कोशिश में लगे रहते हैं. इसी तरह का एक मामला सोमवार देर रात बजरिया थाना क्षेत्र के दलेलपुरवा में सामने आया. इस मामले का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें क्षेत्र का निर्दलीय पार्षद राशिद आरफी अपने अन्य साथियों के साथ भाजपा नेताओं की होर्डिंग फाड़ते दिख रहा है.
होर्डिंग में भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी, उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज व अन्य नेताओं की फोटो बनी है. इसकी शुरुआत होर्ड़िंग पर एक पत्थर मारकर की जाती है, उसके बाद एक युवक पूरी होर्डिंग को फाड़ देता है. यही नहीं, निर्दलीय पार्षद एक हाथ में स्मार्टफोन लेकर सांसद को संबोधित कर अपशब्द भी कह रहा है. वह मौके से ही अकील अहमद समेत कई अन्य साथियों के नाम भी ले रहा है और वायरल वीडियो में कई युवक आसपास टहलते हुए नजर आते हैं. वहीं, सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा है कि वह इस मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त से करेंगे.