कानपुर: नई सड़क हिंसा के बाद एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगलने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं. हिंदू समन्वय समिति के युवा मोर्चा अध्यक्ष व कथित भाजपा नेता तुषार शुक्ला का वीडियो सामने आया है. इसमें तुषार बाजार में कपड़ा बेच रहे मुस्लिम की दुकान हटवा रहे हैं. तुषार कह रहे हैं कि तुम हमपर पत्थर चलाओ और हम तुम्हे कमाने-खाने दें, ऐसा नहीं चलेगा.
यह घटना गोविंदनगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. वीडियो में तुषार शुक्ला दुकान हटवाकर मुस्लिम से राम-राम कहलवा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद पोस्ट किया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों कानपुर के परेड स्थित नई सड़क में बाजार बंद कराने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे. इसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई थी. कानपुर पुलिस ने मोर्चा संभालकर किसी तरह बवाल शांत कराया था. वहीं हिंसा के बाद से नेताओं और मौलानाओं की बयानबाजी शुरू हो गई है.