कानपुर: महानगर में परेड और नई सड़क में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने आज 9 आरोपियों को और पकड़ा है. वहीं, हिंसा मामले में इनको मिलाकर अब तक कुल 38 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. हिंसा वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. वहीं, हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशिमी की पत्नी से भी पूछताछ हो सकती है.
पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने इस मामले में चार विशेष जांच दल की टीमें बनाई हैं, जो सोशल मीडिया की गतिविधयां, पेट्रोल पंपों की जांच समेत अन्य कवायद करेंगी. वहीं, पूरे मामले पर शासन ने तीन आइपीएस अफसरों डॉ. अजयपाल शर्मा, चारू निगम और एक अन्य अफसर को कानपुर भेजा है. यह सभी अफसर लगातार उन क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं, जहां पथराव हुआ था. पुलिस की ओर से जल्द ही पत्थरबाजों के पोस्टर जारी किए जाएंगे.
यह सभी पोस्टर बवाल वाले दिन सामने आए वीडियो फुटेज की मदद से तैयार किए जा रहे हैं. पुलिस आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 100 से अधिक पत्थरबाजों के पोस्टर तैयार भी कर लिए गए हैं. परेड में हुए बवाल के दौरान उपद्रवियों ने बम फोड़े थे. यह बम किसने बनाए? इसमें उपयोग की जाने वाली सामग्री उपद्रवियों तक कैसे पहुंची? इस तरह के कई अन्य बिंदुओं पर एटीएस के अफसरों ने जांच शुरू कर दी है.