उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर हिंसा मामला: निर्दोष पाए जाने पर 4 और आरोपी रिहा - कानपुर हिंसा मामला

कानपुर हिंसा मामले में एसआईटी की जांच में निर्दोष पाए जाने पर 4 और युवकों को रिहा कर दिया गया है. बीते बुधवार को भी 2 युवकों को रिहा किया गया था.

Etv Bharat
कानपुर हिंसा

By

Published : Aug 5, 2022, 11:59 AM IST

कानपुर: बीते 3 जून को कानपुर हिंसा के मामले में 4 और निर्दोष युवकों को रिहा कर दिया गया है. इससे पहले बीते बुधवार को 2 युवकों को रिहा किया गया था. गौरतलब है कि पुलिस पर निर्दोषों को जबरन फंसाने के आरोप लगे थे. इस मामले में तत्कालीन पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने एक कमेटी गठित की थी. पुलिस से गुहार लगा रहे निर्दोषों के परिजनों ने एसआईटी को साक्ष्य दिए थे. इसके बाद एसआईटी ने साक्ष्यों की पड़ताल कर न्यायालय के सामने रिपोर्ट पेश की थी. जिसके आधार पर न्यायालय ने बुधवार को शानू लफ्फाज और शारिक अहमद को रिहा करने के आदेश दिए थे. वहीं आज मोहम्मद सरताज, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद आकिब, और हाजी नसीर को कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को रिहा कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details