कानपुर:शहर के साढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को खुलेआम गुंडई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दबंगों द्वारा एक युवक को गाली गलौज करते हुए बेल्ट से मारा पीटा जा रहा है. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ भी पीड़ित युवक की मदद करने के लिए आगे नहीं आई. वायरल वीडियो की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
कानपुर कमिश्नरेट के युवाओं का नशा करना, लोगों से मारपीट करना, अवैध असलहों से फायर करना शौक बन गया है. इन युवाओं को किसी से डर नहीं है. इसी तरह साढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को दंबगई का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में दंबग युवक एक मोटरसाइकिल सवार युवक को रास्ते में रोक लिया. इसके बाद उससे गाली गलौज करने लगे. देखते ही देखते दंबग युवक बाइक सवार युवक की बेल्ट से पिटाई करने लगे. युवक घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद भी दबंग युवक उसकी पिटाई करते रहे. इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे. पुलिस ने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.