उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में दबंग युवकों ने बाइक सवार को बेल्ट से पीटा, Video Viral - कानपुर में मारपीट का वीडियो वायरल

कानपुर में दंबगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाइक सवार युवक की बेल्ट से पिटाई की जा रही है.

कानपुर
कानपुर

By

Published : May 16, 2023, 3:48 PM IST

Updated : May 16, 2023, 4:04 PM IST

कानपुर में मारपीट का वीडियो वायरल.

कानपुर:शहर के साढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को खुलेआम गुंडई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दबंगों द्वारा एक युवक को गाली गलौज करते हुए बेल्ट से मारा पीटा जा रहा है. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ भी पीड़ित युवक की मदद करने के लिए आगे नहीं आई. वायरल वीडियो की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

कानपुर कमिश्नरेट के युवाओं का नशा करना, लोगों से मारपीट करना, अवैध असलहों से फायर करना शौक बन गया है. इन युवाओं को किसी से डर नहीं है. इसी तरह साढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को दंबगई का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में दंबग युवक एक मोटरसाइकिल सवार युवक को रास्ते में रोक लिया. इसके बाद उससे गाली गलौज करने लगे. देखते ही देखते दंबग युवक बाइक सवार युवक की बेल्ट से पिटाई करने लगे. युवक घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद भी दबंग युवक उसकी पिटाई करते रहे. इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे. पुलिस ने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

साढ़ थाना क्षेत्र से वायरल यह वीडियो कुढनी चौराहे का बताया जा रहा है. पूरे मामले में घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-कुशीनगर में 32 नामजद और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, मतगड़ना स्थल पर पुलिस पर पथराव का मामला


यह भी पढ़ें- प्रेमी को बंधक बनाकर प्रेमिका के भाई और पिता ने पीटा, अस्पताल में भर्ती

Last Updated : May 16, 2023, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details