उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में शादी के बाद कार से जा रही दुल्हन को दबंगों ने रोका, बारातियों को लाठी-डंडो से पीटा, Video Viral - bullies bride car beaten with sticks

कानपुर में दुल्हन (Bride in Kanpur) को विदा कराकर ले जा रही बारातियों की कार को दबंगों ने रोक कर लाठी-डंडो से मारा पीटा. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कानपुर में दुल्हन
कानपुर में दुल्हन

By

Published : Feb 23, 2023, 10:57 PM IST

दुल्हन की कार को रोककर दंबंग युवक कर रहे पिटाई कानपुर एसीपी ने यह बताया.

कानपुर: शहर के पनकी रतनपुर में दुल्हन को विदा कराकर ले जा रही बारातियों की कार को दबंगो ने रास्ते में रोक लिया. विरोध करने पर दुल्हन के भाई और बारातियों को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

सचेंडी थाना क्षेत्र में विनौर गांव निवासी आशीष सिंह ने बताया कि बुधवार को पनकी रतनपुर स्थित स्वागत गैलेक्सी में उसकी बहन का विवाह था. विवाह समारोह सकुशल संपन्न होने के बाद गुरुवार की सुबह बहन की विदाई हुई. विदाई के बाद दुल्हन की कार गेस्ट हाउस से कुछ दूरी पर स्थित गोविंद चौराहे पर पहुंची थी. इसी दौरान चौराहे पर मौजूद दबंग सौरभ, अंकित कमल, विशाल कमल, नीरज पाल, सुंदरम दुबे व 8 से 10 युवकों ने कार को रुकने का इशारा किया.

कार ड्राइवर को जगह न मिलने पर उसने दबंगो को हॉर्न दे दिया. इस बात से नाराज दबंगों ने कार के ड्राइवर समेत बरातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में बराती पक्ष की कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, दबंगों ने दुल्हन के भाई आशीष पर भी लाठी डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया. इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.

एसीपी पनकी निशंक शर्मा ने बताया कि चौराहे पर दुल्हन की कार एक साईकिल सवार से टकरा गई थी. जहां विवाद के बीच दो पक्षों में मारपीट हुई है. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें-Smuggling: तस्करी का नया तरीका, चार सौ बैटरियों में छिपाकर तस्कर ले जा रहे थे नशीले पदार्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details