कानपुर :शहर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) से शहर व आसपास अन्य जिलों के लाखों किसान जुड़े हैं. सूबे के कई शहरों से किसान आकर यहां तैयार होने वाले उन्नत किस्म के बीज लेते हैं. कृषि वैज्ञानिकों से सलाह-मशविरा करते हैं. जिससे उनकी फसलों की अच्छी पैदावार हो. अब प्रदेश के तमाम शहरों के किसानों को सीएसए विवि से आधुनिक तकनीकों वाले सस्ते व टिकाऊ उपकरण भी मिल सकेंगे.
ऐसा पहली बार होगा जब सीएसए विवि की जमीन पर जापान की कंपनियां अपना सेटअप लगाएंगी और यहां उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए कृषि कार्यों से संबंधित उपकरण तैयार कर सकेंगी. दरअसल वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार और जापान के कृषि मंत्रालय के बीच करार हुआ था. तब सरकार की ओर से सीएसए विवि को चिन्हित करते हुए जापान की कंपनियों के प्रतिनिधियों को विवि भेजा गया था. प्रतिनिधियों ने विवि के कृषि वैज्ञानिकों से संवाद किया था और जरूरी डाटा भी एकत्र किया था. अब एक बार फिर से 20 जनवरी को जापान की कंपनियों के प्रतिनिधि विवि आ रहे हैं और वह कृषि वैज्ञानिकों से बात करेंगे. इसके बाद कंपनियों की ओर से यहां अपना उद्यम स्थापित किया जाएगा. जिसमें शहर के कई उद्योगपति भी हिस्सा लेंगे.