कानपुर: महानगर के चकेरी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. अराजक तत्वों की पूर्वा एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश नाकाम हो गई. पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा से दिल्ली जा रही थी. अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के पिलर रख दिए थे.
जानकारी के अनुसार, हावड़ा स्टेशन से नई दिल्ली स्टेशन जा रही पूर्वा एक्सप्रेस जैसे ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचने वाली थी कि थोड़ी दूर पहले ही चकेरी स्टेशन के पास कुछ अराजक तत्वों ने ट्रैक पर सीमेंट के पिलर रख दिए. वहीं, लोको पायलट की समझदारी के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.