उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: व्यापारियों का चीन के खिलाफ प्रदर्शन, चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला - उत्तर प्रदेश समाचार

कानपुर में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने कहा कि चीन ने कोरोना वायरस जैसे घातक महामारी को पूरे विश्व में फैला दिया है. कोरोना से अब तक लाखों लोगों ने जान गंवा दी है.

kanpur traders protest against china  kanpur traders protest against china
व्यापारियों ने चायनीज कंपनियों के पोस्टरों को फूंका

By

Published : Aug 9, 2020, 6:44 PM IST

कानपुर: जिले में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने चीनी उत्पादों का विरोध किया. व्यापारियों ने काले कपड़े पहन कर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रदर्शन दिखाया. व्यापारियों का कहना है कि चीन ने विश्व को कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी दी है, जिसकी वजह से न जाने कितने लोगों की मौत हो चुकी है.

व्यापारियों ने काले कपड़े पहनकर चीन के राष्ट्रपति का पुतला, चीनी सेना और चायनीज कंपनियों के पोस्टरों को आग लगाकर अपना विरोध जताया. व्यापारियों का कहना है कि भारत सरकार को चाइना के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. चीन की हरकतों की वजह से आज पूरी दुनिया माहामारी का दंश झेल रही है. इसलिए चीन को सबक सिखाना जरुरी है. व्यापारियों ने देश की जनता से चीन उत्पादित सामानों का इस्तेमाल न करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details