कानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मंडल की विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कानपुर में गंगा रिवर फ्रंट बनाने की सौगात दी थी. कानपुर के अटल घाट से लेकर जाजमऊ तक गुजरात के साबरमती की तर्ज पर रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. इससे न सिर्फ कानपुर की गंगा की खूबसूरती में चार चांद लगेंगे बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही गंगा और स्वच्छ हो जाएगी.
सीएम योगी के निर्देश के बाद गुरुवार को मंडलायुक्त राजशेखर ने अधिकारियों के साथ अटल घाट का निरीक्षण कर बोट क्लब का भी स्थलीय जायजा लिया. गंगा रिवरफ्रंट 15 किलोमीटर लंबा होगा जो अटल घाट से होता हुआ जाजमऊ तक बनेगा. गंगा के घाटों के किनारे गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट की तरह कानपुर में भी पार्क, बच्चों के लिए झूले, रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे. इससे कानपुर में पर्यटकों को गंगा की खूबसूरती देखने का मौका मिलेगा.
सीएम ने दिए आदेश योगी सरकार यूपी में गंगा किनारे बसे जिलों में विकास को बढ़ावा देने की योजना बना रही है. इसके तहत गंगा तट पर बसे जिलों में रिवर फ्रंट बनाए जाएंगे. यह रिवर फ्रंट साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर बनाया जाएगा. बता दें कि कानपुर सहित पूरे मण्डल में 'नमामि गंगे' अभियान के तहत अच्छा कार्य हुआ है. गंगा नदी के किनारे रिवर फ्रंट विकसित करने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. वहीं कानपुर की खूबसूरती में भी चार चांद लगेंगे.
लखनऊ में बना है गोमती रिवर फ्रंट इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल के दौरान 2017 में राजधानी लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट का निर्माण कराया जा चुका है. इसे भी साबरमती रिवर फ्रंट की तरह ही विकसित किया गया था. साबरमती रिवर फ्रंट को गुजरात के अहमदाबाद शहर की साबरमती नदी के किनारे बनाया गया है. बता दें कि लखनऊ और गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट पर प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक सैर सपाटे के लिए आते हैं.