कानपुर:शहर के हार्ट आफ द सिटी यानी सिविल लाइंस स्थित गंगा किनारे बसे ग्रीनपार्क स्टेडियम में अब खेलप्रेमियों को आने वाले दिनों जहां आधुनिक जिम की सुविधा मिलेगी. वहीं, 15 फरवरी से लाखों दर्शक विजिटर गैलरी की सुविधा ले सकेंगे. शहर को स्पोर्ट्स सिटी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जिला प्रशासन के अफसरों ने ग्रीनपार्क की सूरत बदलने की तैयारी कर ली है.
ऐसे में जो ग्रीनपार्क में काम हो रहे हैं. उनकी हकीकत परखने के लिए कमिश्नर डा.राजशेखर ने स्मार्ट सिटी व डीडी स्पोर्ट्स के अफसरों संग ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, आधुनिक जिम की क्षमता 50 लोगों की होगी. इसके अलावा योग कक्ष व नया फिजियोथेरेपी रूम भी तैयार कराएंगे. वहीं, अधिक थकने के बाद अब खिलाड़ियों व खेल प्रशिक्षुओं को यहां स्टीम बाथ की भी सुविधा मिलेगी.
लकड़ी के बैडमिंटन कोर्ट बनेंगे: कमिश्नर डा.राजशेखर ने बताया कि ग्रीनपार्क में आमजन व खेलप्रेमियों के लिए जहां पांच लकड़ी के बैडमिंटन कोर्ट बनाए जाएंगे. वहीं, मीडिया गैलरी में क्रिकेटर्स व मीडिया कर्मियों की आवाजाही के लिए आठ लोगों की क्षमता वाली लिफ्ट लगवाई जाएगी. इसके लिए मित्शुबिशी कंपनी का चयन हुआ, जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ब्रांड में शामिल है. कमिश्नर ने बताया कि फरवरी में सभी बैडमिंटन कोर्ट जनता के लिए खोल दिए जाएंगे. वहीं, 19 फरवरी से आमजन ग्रीनपार्क की विजिटर गैलरी का नजारा ले सकेंगे.
बास्केटबाल कोर्ट की स्थिति बेहद जर्जर: पहले तो ग्रीनपार्क में खेल विभाग के अफसरों ने कमिश्नर को सारे वो काम दिखा दिए. जिनमें उनके नंबर बढ़ सकते थे. हालांकि जैसे ही मंडलायुक्त डा.राजशेखर की नजर बास्केटबाल के कोर्ट पर पड़ी, तो वह बेहद जर्जर स्थिति में दिखा. मंडलायुक्त ने अफसरों से पूछा, कि इसे ठीक क्यों नहीं कराया गया तो अफसर जवाब न दे सके. ऐसे में कमिश्नर ने कहा कि 10 दिनों के अंदर इसकी सूरत बदलने के लिए कार्ययोजना बनाकर उन्हें दें.
यह भी पढे़ं:Kanpur Dehat Satsang Hall: साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में गिरी शटरिंग 6 मजदूर घायल