कानपुर: वैसे तो आपने दुनिया में कई बड़े-बड़े ठगों के नाम सुने होंगे. हालांकि कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में इन दिनों जिस ठग की चर्चा सबसे अधिक हो रही है. उसका नाम हर्ष कटियार है. शास्त्री नगर निवासी हर्ष कटियार (Thug Harsh Katiyar) के कारनामों से कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों की नींद उड़ गई है. क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि हर्ष ने बैंक में नौकरी के नाम पर करीब 150 खाते खुलवाए हैं. इसके बाद उन खातों में लगभग 5 करोड़ रुपये की रकम ठगी के माध्यम से मंगवाया. जिसे लेकर फरार हो गया.
बता दें कि शहर में ठगी का मामला बढ़ता जा रहा है. लेकिन काकादेव थाना क्षेत्र के ठग हर्ष कटियार पर एक ही मोहल्ले के 13 लोगों को ठग चुका है. पीड़ितों ने काकादेव थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. गुरुवार की देर शाम पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हर्ष कटियार को तलाशने में जुट गई है. पुलिस के आला अफसरों का यह भी कहना है, कि हर्ष ने एक मोहल्ले के ही कई लोगों को अपने जाल में फंसाया है. वहीं, पीड़ितों का कहना है कि आरोपी हर्ष ने उन लोगों से बताया कि उसकी नौकरी बैंक में लग गई है. इसके बाद लोगों ने उसपर भरोसा जताया.